कौन हैं ये संत जिन्हें प्रेमानंद महाराज ने किया साष्टांग, देखें वीडियो...

हाल ही में वृन्दावन के प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं जिसमें हजारों लोग महाराज के दर्शन के लिए वृन्दावन पहुंचे हैं.

वीडियो में सड़क भीड़ से खचाखच भरी हुई है और पुलिस की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए कितने लोग पहुंच रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज के वीडियो शेयर करने वाले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्रेमानंद महाराज एक संत को साष्टांग प्रणाम कर रहे हैं.

अब ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि जिनके चरणों में हर कोई सिर झुका रहा है, वो किसे साष्टांग प्रणाम कर रहे हैं.'

तो हम आपको बता दें कि ये संत गौरांगी शरण महाराज हैं और ये प्रेमानंद महाराज के गुरु हैं. उन्होंने ही प्रेमानंद महाराज को ज्ञानमार्गी से प्रेममार्गी बनाया है।

वर्षों पहले जब प्रेमानंद महाराज वृन्दावन के राधावल्लभ मंदिर गये तो वहां उनकी मुलाकात तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी से हुई।

इसके बाद मोहित मराल गोस्वामी ने उनका भ्रम दूर किया और उन्हें राधावल्लभ का नाम दिया और उन्हें वृन्दावन के संत श्री हित गौरांगी शरण महाराज के पास भेज दिया।

गौरांगी शरण महाराज को हर कोई दादा गुरु और बड़े महाराज जी के नाम से जानता है.

वह किसी से मिलता-जुलता नहीं है। लेकिन गौरांगी शरण जी महाराज ने श्री हित प्रेमानंद जी महाराज को अपने संरक्षण में लिया और उन्हें राधावल्लभी संप्रदाय की दीक्षा दी।

गौरांगी शरण महाराज ने उन्हें वृन्दावन की प्रेम महिमा को आत्मसात करने में सहायता की। प्रेमानंद जी महाराज आज भी प्रत्येक गुरुवार को अपने गुरु गौरांगी शरण जी से मिलने जाते हैं।