बजट आने से पहले बिहार(India) में उठा विशेष राज्य मांग का दर्जा,भाजपा को चुकानी पड़ेगी JDU को साथ रखने की कीमत?
Special category status for Bihar: बिहार(India) सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बात करते होते हुए राज्य के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की और जीतन राम माझी जो मोदी कैबिनेट में मंत्री है उन्होंने भी मीडिया से बात करते हुए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की।

india