सिर्फ एक गलती से 49 साल के शख्स के साथ 1.16 करोड़ की साइबर ठगी हो गई

मुंबई के IT प्रोफेशनल हुए शिकार  ? मुंबई में रहने वाले IT प्रोफेशनल को साइबर ठगों ने चालाकी से निशाना बनाया।

 विज्ञापन ने फंसाया .  विक्टिम इंटरनेट सर्च करते वक्त एक हाई प्रोफिट का विज्ञापन देखकर फंस गए।

WhatsApp ग्रुप में शामिल किया गया   विज्ञापन पर क्लिक करते ही उन्हें WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिया गया, जिसमें 25 लोग पहले से थे

फर्जी प्रोफिट के दावे    ग्रुप में कई लोग झूठे प्रोफिट के दावे और शेयर मार्केट टिप्स दे रहे थे।

इनवेस्टमेंट का झांसा    विक्टिम ने इनवेस्टमेंट करने का फैसला किया और स्कैमर्स के जाल में फंस गए।

फर्जी ऐप इंस्टॉल कराया गया   विक्टिम को एक लिंक भेजकर फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करवाया गया।

रिटर्न नहीं मिला   विक्टिम को वादे के अनुसार कोई रिटर्न नहीं मिला, जिससे उन्हें शक हुआ। 

साइबर फ्रॉड का खुलासा    आखिरकार, विक्टिम को समझ आया कि वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं, और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एक गलती और लग गया 1.16 करोड़ का चुना भूल के भी ये न करे