एलियन जैसा दिखने के लिए शख्स ने कटवाए अपने कान, नाक और... बदल लिया पूरा हुलिया!
एंथनी लोफ्रेडो ने खुद को एलियन जैसा दिखाने के लिए अपने शरीर में ऐसे बदलाव करवा लिए कि अब वह खुद को पहचान ही नहीं पा रहे हैं।
फ्रांस के एंथोनी लोफ्रेडो को एलियन की तरह दिखने का शौक था। इसके लिए उन्होंने बॉडी मॉडिफिकेशन के कई कड़े कदम उठाए।
खुद को बदलने के लिए उन्हें अपनी उंगलियों और कानों तक की कुर्बानी देनी पड़ी। इससे उनका रूप पूरी तरह से बदल गया।
एंथनी की जीभ सांप की तरह फट गई थी और अब उसने अपने शरीर पर काले टैटू, चेहरे पर इम्प्लांट और होंठ और नाक के कुछ हिस्सों को भी हटा दिया है।
कुछ संशोधन इतने गंभीर थे कि उन्हें इस सर्जरी को करवाने के लिए अलग-अलग देशों में जाना पड़ा।
एंथनी ने डॉक्युमेंट्री 'आई ट्रांसफॉर्म्ड माइसेल्फ इनटू एन एलियन' में बताया कि उन्हें अपने लुक की वजह से भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
उसने कहा कि उसे रेस्तरां में जाने से रोका गया, नौकरी के लिए इंटरव्यू देने से मना कर दिया गया और यहां तक कि उबर ड्राइवरों ने भी उसकी अनदेखी की।
फिर भी वह अपनी जिंदगी से खुश है और उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है