सलमान ने किया खुलासा- लगाई डांट, डर गए करोड़पति बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर, टीवी पर मांगी माफी!

इस हफ्ते फैंस बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस बार शो में करोड़पति बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर की एंट्री हुई।

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान ने नेशनल टीवी पर 'शार्क टैंक इंडिया' की इस शार्क को जमकर डांट लगाई, जिसके बाद एपिसोड देखने के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई |

दरअसल, सलमान ने अशनीर की पूर्व कंपनी 'भारत पे' के लिए एक ऐड किया था, जिसके लिए अशनीर कई अलग-अलग इंटरव्यू में सलमान खान की फीस और उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने पर निशाना साधते नजर आए थे।

ऐसे में जब अश्नीर खुद सलमान के शो में आईं तो दबंग खान ने उन्हें सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी | सलमान ने अशनीर से कहा- आपका वीडियो वायरल हुआ, जहां आपने मेरे और मेरी टीम के बारे में बहुत कुछ कहा |

मीटिंग तुम्हारे साथ नहीं, बल्कि तुम्हारी टीम के साथ थी। संभव है आप भी वहां मौजूद थे. लेकिन हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई. सलमान की बातें सुनकर अशनीर ने घबराते हुए कहा- मैं स्पष्टीकरण देना चाहुगा। तब सलमान ने कहा- हां, आप स्पष्टीकरण दीजिए। 

मैंने देखा कि आपने मेरे बारे में क्या कहा है. आपने यह आभास दिया है कि हमने आपको बेवकूफ बनाया है। यह गलत है। आपने जो आंकड़े बताए हैं वो भी ग़लत हैं |

सलमान की नाराजगी देख अशनीर ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हमने आपको ब्रांड एंबेसडर के तौर पर लिया, ये हमारा सबसे अच्छा कदम था. इस पर सलमान ने कहा- जिसने भी मुझे ब्रांड एंबेसडर के तौर पर लिया है, उसे फायदा ही हुआ है।

किसी को कभी कोई नुकसान नहीं हुआ। सलमान की बात से सहमति जताते हुए अशनीर ने कहा- आपके साथ शूटिंग का अनुभव भी काफी अच्छा रहा।

 मैं आपसे सिर्फ एक बार मिला था। मैं शूटिंग पर नहीं आया। सलमान ने कहा- जिस तरह से आप अभी बात कर रहे हैं, लेकिन वीडियो में आपका रवैया ऐसा नहीं था। 

सलमान का गुस्सा देखकर अशनीर ग्रोवर ने नेशनल टीवी पर दबंग खान से माफी मांगी। अशनीर ने कहा- सॉरी सर... अशनीर की माफी पर सलमान ने कहा- मुझे इन सब बातों का बुरा नहीं लगता. लेकिन जब आप किसी के बारे में गलत धारणा बनाते हैं, तो यह सही नहीं होता |

मुझे अभी पता चला कि आप शो में आ रही हैं, मुझे आपका नाम भी नहीं पता था. लेकिन जब मैंने आपका वीडियो देखा तो आपका चेहरा पहचान गया |

सलमान ने नेशनल टीवी पर अशनीर के झूठ का पर्दाफाश करते हुए उनसे पूछा कि वह ये पाखंड क्यों कर रहे हैं? सलमान का गुस्सा देख अशनीर ने भी स्थिति को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन सलमान ने उन्हें खूब डांटा |