41 साल की उम्र में मां बनीं एक्ट्रेस, घर आई नन्हीं राजकुमारी, करवा चौथ पर पति को दिया तोहफा
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी मां बन गई हैं। 41 साल की उम्र में उन्होंने आईवीएफ की मदद से गर्भधारण किया। घर आई है नन्ही परी.
नन्हीं राजकुमारी के आने से प्रिंस नरूला बेहद खुश हैं. युविका ने करवा चौथ के मौके पर प्रिंस को ये अनमोल तोहफा दिया है।
प्रिंस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी एक बेटी है, लेकिन वह 'रोडीज' ऑडिशन की शूटिंग में व्यस्त हैं।
आपको बता दें कि युविका और प्रिंस ने आईवीएफ की मदद ली थी। तब जाकर एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो पाईं। इस उम्र में मां बनना युविका के लिए बहुत बड़ी बात थी
एक इंटरव्यू में युविका ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें कई कॉम्प्लीकेशन्स हुईं, लेकिन प्रिंस ने उनका खूब ख्याल रखा
युविका और प्रिंस के घर एक बच्चा है। प्रिंस भी इस बात से बेहद खुश हैं कि करवा चौथ के मौके पर उनके घर एक नन्ही परी आई है।
फैंस युविका और प्रिंस को बधाई दे रहे हैं. हर कोई रेड हार्ट इमोजी बनाकर प्यार बरसा रहा है. जश्न भी मना रहा है। प्रिंस ने पूरे घर को डेकोरेट करवाया है.
युविका को कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, इसलिए बच्ची के साथ एक्ट्रेस का ग्रैंड वेलकम होगा. प्रिंस यह सुनिश्चित करेंगे.