BiharBihar

Dear India Tv/Hindi News : Bihar में पुलों का निर्माण लगातार जारी है. बुधवार को भी राज्य में करीब 5 पुल ढह गये हैं. इसमें सीवान जिले के 2 पुल शामिल हैं. Bihar में निर्माणाधीन कई नए पुल-पुलियों के ढहने का सिलसिला जारी है. Bihar में पुल ढहने को लेकर लगातार राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिल रहा है. पिछले 15 दिनों में राज्य में 10 से ज्यादा नए और पुराने पुल ढह गए हैं.

अगर पूरे भारत का रिकॉर्ड देखें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1977 से 2017 के बीच भारत में 2130 पुल गिरे हैं (इसमें नाले और फुटओवर ब्रिज शामिल नहीं हैं)। इस शोध के अनुसार, भारत में पुलों की औसत आयु 34.5 वर्ष है। ख़राब सामग्री के कारण औसत आयु कम हो रही है जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

हर साल पुल ढहने से कई लोगों की मौत हो जाती है. 2012 से 2021 तक पूरे भारत में पुल गिरने से 285 लोगों की मौत हो गई। वर्ष 2012 में सर्वाधिक 62 लोग, 2013 में 53, 2014 में 12, 2015 में 24, 2016 में 47, 2017 में 10, 2018 में 34, 2019 में 26, 2020 में 10, 2021 में 5, वर्ष 2022 में 5 लोग| 9 अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बना एक पूल ढह जाने से 141 लोगों की मौत हो गई। ये बहुत दुखद बात थी.Bihar सरकार ने अब तक 11 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *