Stree 3

Stree 3 : साल 2024 में रिलीज हुई ‘Stree 2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त मिश्रण था। फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो रोल लोगों को खूब पसंद आया, जिसमें उन्होंने सरकटा के आखिरी वंशज का किरदार निभाया था। यह फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शामिल हो चुकी है।

अक्षय कुमार की ‘Stree 3’ में एंट्री

‘Stree 3’ में अक्षय कुमार की एंट्री की पुष्टि प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कर दी है। उन्होंने अक्षय को हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का ‘थानोस’ बताया। अक्षय का किरदार इस यूनिवर्स का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। फिल्म 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी। फैंस अक्षय को इस यूनिवर्स में दोबारा देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का बड़ा विस्तार

मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा की है। इनमें ‘Stree 3’, ‘थामा’, ‘शक्ति शालिनी’, और ‘चामुंडा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘Stree 3’ के अलावा, 2026 में ‘भेड़िया 2’ और ‘चामुंडा’ रिलीज होंगी। 2028 में ‘पहला महायुद्ध’ और ‘दूसरा महायुद्ध’ दर्शकों को देखने को मिलेंगी। अक्षय कुमार की मौजूदगी इन फिल्मों में बड़ा आकर्षण बनेगी।

‘Stree 2’ की सफलता के बाद ‘Stree 3’ से दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। अक्षय कुमार का रोल इस फिल्म को और खास बना देगा।

यह भी पढ़े : पत्रकार Mukesh Chandrakar हत्याकांड : मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का रजिस्ट्रेशन रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *