इस बार दिवाली पर फिर से ‘भूल भुलैया’ की रौनक लौटने वाली है। कार्तिक आर्यन एक बार फिर ‘रुह बाबा’ के किरदार में नजर आएंगे। ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ में दर्शकों को बहुत कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलेगा। इस बार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच डांस और अभिनय की कड़ी टक्कर होगी।
‘आमी जे तोमार 3.0’ गाना हुआ रिलीज: कुछ ही दिनों पहले फिल्म का गाना ‘आमी जे तोमार’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इसमें विद्या और माधुरी के जबरदस्त डांस का आमने-सामने मुकाबला दिखाया गया है। दोनों ही गाने में पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं और अपने अपने अंदाज में दर्शकों को मोहित कर रही हैं।
गाने में विद्या लाल और काले रंग की साड़ी में गजरे के साथ नजर आ रही हैं, वहीं माधुरी लाल अनारकली सूट पहने खूबसूरत डांस मूव्स दिखा रही हैं। गाने को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और इसका आकर्षण पुरानी धुन का जादू बरकरार रखता है। इस गाने में श्रेया घोषाल की मधुर आवाज है और इसे प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है।
फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa 3‘ 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस बार इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ होगा। दोनों फिल्मों की टक्कर को लेकर दर्शकों के बीच भी काफी उत्सुकता है। उम्मीद की जा रही है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन असली नतीजा तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़े : Israel Attack : इज़राइल का ईरान पर बड़ा सैन्य हमला ,25 दिन बाद ले रहा है बदला