उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक में RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे’ बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस बयान का मतलब है कि एकता की जरूरत है, और इसे व्यवहार में लाना चाहिए।
होसबोले ने जोर देकर कहा कि हिंदू एकता और जनकल्याण के लिए यह बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग हिंदू समाज में विभाजन लाने की कोशिश कर रहे हैं, और इस संदर्भ में एकजुट रहना और एकता बनाए रखना सभी के हित में है।
‘दुनिया भर के हिंदू मदद की उम्मीद में भारत की ओर देख रहे हैं’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दत्तात्रेय होसबले ने कहा, ‘इस बार RSS की शाखाएं पिछले साल से ज्यादा बढ़ी हैं. पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं चल रही हैं। मौजूदा हालात में एकता बनाए रखनी होगी। कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहा है. गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के दौरान हमले हुए. ऐसे में हमें अपनी रक्षा भी करनी चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए, ताकि शांति बनी रहे.’
‘हम बंटेंगे तो कट जाएंगे’ का समर्थन किया
सीएम योगी के ‘हम बांटेंगे तो काट देंगे’ वाले बयान के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि एकता की जरूरत है और हमें इसे व्यवहार में लाना है. लोग इसे समझ रहे हैं और इसे लागू कर रहे हैं। हिंदू एकता और जनकल्याण के लिए यह बहुत जरूरी है। लोग हिंदुओं को बांटने का काम कर रहे हैं।’
मथुरा में RSS की बैठक हुई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस बार मथुरा के गौ ग्राम परखम स्थित दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र में हुई। 25 और 26 अक्टूबर को बुलाई गई इस बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रांतीय और सह-प्रांतीय संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक शामिल हुए |
यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस बैठक के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 10 दिनों के मथुरा दौरे पर हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मथुरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच करीब ढाई घंटे तक अहम बैठक हुई थी |
यह भी पढ़े : IND vs NZ 2nd Test : घर में ढेर हुए ‘रोहित के शेर’, पुणे में न्यूजीलैंड ने बनाई ऐतिहासिक जीत