Bihar

Bihar के बेगुसराय से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोचिंग टीचर 19 अक्टूबर से लापता था. टीचर की तलाश में जुटी पुलिस जिस हालत में उसका शव मिला, उसे देखकर हैरान रह गई.

Bihar  : शिक्षक का शव टुकड़ों में मिला

दरअसल, 21 अक्टूबर की शाम पुलिस को शिक्षक का शव एक तालाब में बोरे में भरा हुआ मिला था, वह भी कई टुकड़ों में कटा हुआ. शव का सिर और दोनों पैर कटे हुए हैं और बोरे में केवल शरीर ही है। साथ ही उनका एक हाथ भी गायब है।

परिजनों ने शरीर पर मौजूद कपड़े से उसकी पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की. 19 अक्टूबर की सुबह चकिया थाना क्षेत्र निवासी देवेन्द्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार कोचिंग सेंटर जाने की बात कहकर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा.

Bihar : शिक्षक तीन दिन से गायब था

दोपहर में उसके दोस्त सुमित ने बताया कि बिट्टू उसके घर भी आया था और यह कह कर चला गया कि 600 रुपये लेकर वह पटना जा रहा है. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। दोपहर बाद बिट्टू का मोबाइल बंद बताने लगा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला.

इसके बाद 21 अक्टूबर की शाम को चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल हॉल्ट के पास तालाब में बोरे में शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. जब तालाब से बोरे को बाहर निकालकर देखा गया तो उसमें एक सिर विहीन शव मिला।

Bihar : वह सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहा था

परिजनों ने बताया कि बिट्टू कोचिंग पढ़ाता था और सब इंस्पेक्टर भर्ती एसएससी भर्ती प्रतियोगिता की तैयारी भी कर रहा था. परिजनों की मानें तो उसकी हत्या गांव के पास ही कहीं की गयी है, क्योंकि बोरे में बंधी रस्सी का इस्तेमाल एनटीपीसी में कोयला लोड करने में किया जाता है. अब पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बिट्टू को इतनी बेरहमी से कई टुकड़ों में काटकर किसने और क्यों मारा।

इस मामले में एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बोर से युवक का शव बरामद कर लिया गया है. सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. Bihar पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि बिट्टू पटना जाने की बात कह कर घर से निकला था.

यह भी पढ़े : ‘मंदिरों के लाउडस्पीकर से होता है ध्वनि प्रदूषण’, IAS Shailbala Martin के ट्वीट पर बवाल; सपोर्ट में उतरी कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *