ISSF World Cup Final

ISSF World Cup Final : भारत की राजधानी नई दिल्ली में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय निशानेबाज अखिल श्योराण ने बुधवार 16 अक्टूबर को पदक जीता। अखिल ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीता। इस तरह निराशाओं से भरे इस साल में यह पदक अखिल के लिए राहत लेकर आया। दरअसल, बागपान निवासी अखिल श्योराण के लिए यह साल काफी निराशाजनक रहा है।

ISSF World Cup Final

ISSF World Cup Final : उन्होंने पिछले साल बाकू में विश्व चैंपियनशिप के दौरान पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया था, लेकिन फिर नई दिल्ली और भोपाल में ओलंपिक चयन ट्रायल के दौरान वह चोटिल हो गए। इसके कारण वह पेरिस नहीं जा सके और उनका ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चीन के लियू युकुन को हराकर यह पदक जीता।

ISSF World Cup Final : हंगरी के इस्तवान पेनी ने कर्णी सिंह रेंज में स्वर्ण पदक जीता। अखिल के अलावा अन्य भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया। महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में आशी चोकसी और निश्चल दोनों ही पदक राउंड में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकीं। वहीं, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में ओलंपियन रिदम सांगवान चीनी निशानेबाज से तीसरे स्थान के शूट-ऑफ में कांस्य पदक से चूक गईं। हालांकि, अखिल ने संयम बनाए रखा और 452.6 अंक हासिल कर भारत को साल के आखिरी टूर्नामेंट में दूसरा पदक दिलाया। वहीं, इस्तवान पेनी ने फाइनल में 465.3 अंक हासिल किए।

ISSF World Cup Final

ISSF World Cup Final : इससे पहले, अखिल ने क्वालीफिकेशन राउंड में 589 अंक हासिल कर छठा स्थान हासिल किया था और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज चैन सिंह 592 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, फाइनल में वे सातवें स्थान पर रहे। महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफिकेशन में हांग्जो एशियाई खेलों की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता आशी 587 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं। निश्चल 585 अंक के साथ 10वें स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़े : आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने Naib Singh Saini , Pm Modi समेत कई राज्यों CM भी रहेंगे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *