अखनूर में एक आतंकी ढेर : Jammu and Kashmir के अखनूर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस बीच सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. आपको बता दें कि सोमवार 28 अक्टूबर को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया |
Jammu and Kashmir में सोमवार को हुई घटना को देखते हुए सुरक्षा बलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. अधिकारियों के मुताबिक, सेना की गाड़ी पर उस वक्त गोलियां चलाई गईं जब सेना की एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी. इसके बाद सेना और पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इसके बाद छिपे हुए आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है |
Jammu and Kashmir में नई सरकार के गठन के बाद आतंकी हमलों में बढ़ोतरी
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद से पिछले 12 दिनों में चार बड़ी आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के जवानों समेत 12 लोगों की जान चली गई है. आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को बारामूला जिले के बोतापत्थर गुलमर्ग इलाके में आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और सेना के लिए काम करने वाले 2 कुलियों की भी मौत हो गई |
यह भी पढ़े : UP Police Constable Recruitment Exam 2024 : दिवाली से पहले रिजल्ट होगा जारी