Nana Patekar, जो अपनी दमदार एक्टिंग और गुस्से वाले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में अपने गुस्से और वायलेंट नेचर को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने माना कि उनका गुस्सा बहुत तेज़ है और वो अक्सर ऐसी बातों पर भड़कते हैं, जब लोग अपना काम सही से नहीं करते।
गुस्से की वजह से उठ जाता है हाथ
Nana Patekar ने बताया कि वो अक्सर बेतुकी बातों पर गुस्सा नहीं करते, लेकिन जब कोई अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं करता, तो वो कंट्रोल नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, “अगर किसी का 100% काम में नहीं है, तो मैं उसे सुनाने से पीछे नहीं हटता। गलत काम देखकर मेरा हाथ भी उठ जाता है। मैंने बहुत से लोगों को थप्पड़ मारे हैं, लेकिन ये तब होता है जब सामने वाला बेहतर परफॉर्म नहीं करता।”
“एक्टर नहीं होता तो अंडरवर्ल्ड में होता”
Nana Patekar ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका स्वभाव बहुत वायलेंट था। उन्होंने कहा, “अगर मैं कैमरा के सामने नहीं होता, तो शायद अंडरवर्ल्ड में होता। ये सच है, मजाक नहीं। एक्टिंग मेरे गुस्से को जाहिर करने का जरिया बन गई। गरीब आदमी अपनी भड़ास कैसे निकालेगा? कभी-कभी वो पत्थर उठा लेता है।”
जूनियर आर्टिस्ट की इज्जत करते हैं नाना
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में नाना ने कहा कि चाहे जूनियर हो या सीनियर, हर कलाकार की इज्जत होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम भी कभी जूनियर थे। अगर मुझसे कोई गलती होती है, तो मुझे सुनाने का भी सबको अधिकार था।”
Nana Patekar फिल्म वनवास में नजर आएंगे, जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़े : Bangladesh में हिंदुओं पर हमले : भारत ने जताई चिंता, बांग्लादेश ने दिए 88 मामलों के आंकड़े