मुस्लिम महिला CrPC की धारा 125 के तहत पति से गुजारा भत्ता मांग सकती है: सुप्रीम कोर्ट(India)
Indian SC Justices BV Nagarathna and Augustine George Masih की पीठ ने एक मुस्लिम व्यक्ति की याचिका खारिज कर दी, जिसमें उसने धारा 125 सीआरपीसी के तहत तलाकशुदा पत्नी को गुजारा भत्ता देने के निर्देश के खिलाफ याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम महिला अधिनियम 1986 धर्मनिरपेक्ष कानून को खत्म नहीं करेगा।