India/Hindi News : कई मुद्दों पर करेंगे बातचीत||
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी अपने रूस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों की पीएम मोदी समीक्षा भी करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार जाहिर करेंगे. रूस में पुतिन से मुलाकात के बाद रधानमंत्री मोदी 9 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे. बता दें, 40 सालों से ज्यादा समय के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह यह पहली ऑस्ट्रिया यात्रा होगी.
रूस और ऑस्ट्रिया में भारतीय मूल के लोगों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रूस और आस्ट्रिया दौरे के दौरान भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी के ऑस्ट्रिया दौरे के दौरान वो ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति और अलेक्जेंडर वान डेर चांसलर कार्ल नेहमर से भी मिलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भारत ऑस्ट्रिया के व्यापारिक रिश्तों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वहीं रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात करेंगे